TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का आरोप, 'मेरा पीछा किया जा रहा है, मुझे मारने के लिए साजिश रच सकते हैं भाजपा उम्मीदवार'

 उत्तर प्रदेश चुनाव 2022

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पीछा किया जा रहा है और उन्हें मारने के लिए भाजपा उम्मीदवार साजिश रच सकते हैं। अब्दुल्ला आजम ने आरोप लगाया कि उनकी रेकी की जा रही है। उनका पीछा किया जा रहा है। वहीं, अब्दुल्ला आजम का दावा है कि उनको किसी फर्जी मुकदमे में फंसाकर दोबारा जेल भेजा जा सकता है। इससे पहले आजम खान के बेटे और स्वार सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि उनकी सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, उनपर उन्हें भरोसा नहीं है। 

फर्जी केस में मुझे सलाखों के पीछे डालने की साजिश रची गई: अब्दुल्ला 


रविवार को अब्दुल्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उन्हे किसी हादसे में मरवाया भी जा सकता है। अब्दुल्ला आजम का आरोप है कि बीजेपी के शहर और स्वार उम्मीदवार किसी रोड एक्सीडेंट में या किसी भी तरीके से माहौल खराब कराकर उनकी हत्या कर सकते हैं। रविवार को यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और रामपुर के सुअर से सपा उम्मीदवार अब्दुल्ला आजम खान ने कहा, "मेरा पीछा किया जा रहा है। फर्जी केस में मुझे सलाखों के पीछे डालने की साजिश रची गई है। सुआर और रामपुर सीटों के भाजपा उम्मीदवार मुझे मारने के लिए हमले या सड़क दुर्घटना की साजिश रच सकते हैं।"