TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सपा से बगावत कर नरेंद्र सिंह यादव ने अमृतपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का किया एलान

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जिले के धरातलीय जनप्रिय नेता नरेंद्र सिंह यादव की टिकट काटकर सुबोध समर्थक डॉक्टर जितेंद्र यादव को चुनाव मैदान में उतार दिया है ।

जिससे नरेंद्र सिंह यादव के समर्थकों में मायूसी छाई हुई है समर्थकों ने एक राय होकर नरेंद्र सिंह यादव के पैतृक गांव राजेंद्र नगर में इकट्ठे होकर नरेंद्र सिंह को चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया समर्थकों की मांग पर नरेंद्र सिंह यादव ने स्वयं ऐलान करते हुए कहा नेता टिकट तो दे सकते हैं विधायक नहीं बना सकते हैं अमृतपुर विधानसभा से चुनाव अवश्य लडूंगा। जिले में सपा का सुपड़ा साफ होना तय है नरेंद्र सिंह ने ऐलान किया मतदाता ही बता देंगे निर्णय किसके पक्ष में रहेगा । 

नरेंद्र सिंह यादव ने जनपद की 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा  अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र सिंह यादव ने ठोकी ताल कायमगंज विधानसभा से अपनी पुत्रवधू के मैदान में आने की कि घोषणा।

ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24न्यूज़