किसानों का लोन माफ करने का वादा? अखिलेश यादव बोले- 2025 तक सभी किसान होंगे कर्ज मुक्त
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इसे 'सत्य वचन, अटूट वादा' की टैग लाइन के साथ 'समाजवादी वचन पत्र' कहा जा रहा है।
अखिलेश यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे याद है कि जब 2012 में सपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया था और फिर जब हमने सरकार बनाई तो हमने विभिन्न वादों से जुड़े सभी विभागों की बैठक की और उन सभी वादों को पूरा किया। 'सत्य वचन, अटूट वादा' के साथ, हम 2022 के लिए घोषणापत्र के रूप में इस दस्तावेज के साथ लोगों के पास जा रहे हैं।