TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आज फोसवा की कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 40 में वी. एन. शर्मा की अध्यक्षता में लगभग 60 सदस्यों के साथ मीटिंग हुई

आज फोसवा की मीटिंग कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 40 में वी एन शर्मा की अध्यक्षता में हुई ।  मीटिंग में लगभग 60 सदस्यों ने हिस्सा लिया। मीटिंग  में श्रीमती गुरबख्श रावत एरिया पार्षद तथा श्री जुल दान सिंह   s.h.o. पुलिस स्टेशन सेक्टर 39 ने भी भाग लिया। मीटिंग में उन 10 सदस्यों का उनके गले में हार डाल कर उनका अभिनंदन किया गया  जिन्होंने ने फोसवा की सदसयता ग्रहण की।तत्पश्चात वी एन शर्मा अध्यक्ष समेत 18 लोगों का जन्मदिन भी उनको उपहार देकर धूमधाम से मनाया गया। श्रीमती कमला शर्मा तथा रंजू ग्रोवर ने जन्मदिन के उपलक्ष में गीत सुनाये तथा आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत भी किया।


प्रधान वी. एन. शर्मा ने पार्षद श्रीमती गुरबख्श रावत को  फूलों का गुलदसता दे कर सवागत किया। वार्ड की कुछ समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया।एस.के. खोसला ने विस्तार पूर्वक वार्ड की विकास संबंधी दिक्कतों का वर्णन करते फोसवा की ओर से एक ज्ञापन भी पार्षद को दिया जिसमें सबसे ज्यादा समस्या इस समय आवारा कुत्तों की है।आवरा कुत्ते पार्क में सैर करने वालों को काटते हैं तथा गंदगी फैलाते हैं।दलविंदर सिह (वरिष्ठ उप प्रधान) ने श्री जुलदान सिह  का बुके तथा  मोमेंटो देकर स्वागत करते हुए अनुरोध किया कि वह पुलिस पब्लिक मीट वार्ड के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में भी आयोजित करें तथा बीटबॉक्स पर नियुक्त स्टाफ को भी निर्देश दें कि वह सेक्टर के अंदर घूम फिर कर लोगों की विशेष कर विरिष्ट नागरिकों की समस्याओं का हल करें। श्री जूल दान सिंह एस एच ओ ने अपने भाषण में सभी सदसयो की शिकायतों  का निवारण करने का भरोसा दिया तथा सभी से अनुरोध किया कि वह किसी भी समय किसी भी स्थान पर कभी भी उनसे मिलकर उनको अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करा सकते है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी लोगो की  समस्याएं भी सुनी विशेष करके जिन लोगों की निजी  समस्या थी उनको भी शीघ्र हल करने के लिए अपने अधीन सभी अधिकारियों को निर्देश दिये।  श्रीमती गुरबखश रावत पार्षद ने यकीन दिलाया कि वह जो समस्या निगम के स्तर की है उनको हाऊस की मीटिंग में उठायेंगी तथा जो दिक्कतें वह हल कर सकती हैं उनका समाधान किया जायेगा। उन्होंने एस. एच. ओ. से अनुरोध किया कि वह छोटी छोटी मीटिंग पूरे वार्ड मे आयोजित करें।

एम.आर. भाटिया ने आए हुए  सभी सदस्यों का तथा फोसवा  की मीटिंग में आने वाले सभी का धन्यवाद किया तथा बताया एस.एच.ओ. साहब निजी तौर पर शिकायतों को हल करने के लिए तत्पर रहते हैं ।श्रीमती निम्मी शर्मा वाइस चेयरमैन, गुरमीत सिंह, डी.एस. बेनीपाल, बी.एस. रंधावा, एस.के. खेड़ा, जे.एस. राही, एस. आर. वाली, उमा मैडम इंद्रप्रभा तथा प्रदीप कुमार महाजन के अतिरिक्त बहुत सारे सदस्य उपस्थित थे श्री जी. एस. घुमन (जनरल सेक्टरी) ने बताया कि यह मीटिंग करोना के कारण पिछले 3 महीने से आयोजित नहीं की जा सकी। उन्होंने यह भी बताया के गरीब बच्चों को सर्दियों की वर्दीयां देने के लिए स्टॉक उपलब्ध है परंतु स्कूल बंद होने के कारण वह वितरित नहीं की जा सकी। अब स्कूल खुल गए हैं इसलिए शीघ्र ही यह वर्दीयां बाँट दी जाएंगी। कम से कम यह 103 बच्चों को सरकारी स्कूल डडू माजरा में जाकर गरीब और जरूरतमंद विधार्थियों  को  बांटी जाएंगी।