सावधान : अगर आप क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो ये खबर आपके लिए ही है...ध्यान से पढ़िए
सायबर ठग लोगों को फोन कर खुद को क्रेडिट कार्ड कम्पनी का कर्मचारी बताते हैं. फिर उन्हें क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट का झांसा देते हैं. लोग शॉपिंग के लालच में आकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे देते हैं और ठगे जाते हैं.
भोपाल. सायबर ठग अब क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्जड पॉइंट के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं. ठगों की ये गैंग बिहार और बंगाल की है. इसका पर्दाफाश भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने किया है. साथ ही मध्य प्रदेश की जनता के लिए नयी एडवाइजरी जारी की है.
बात 22 नवम्बर 2021 की है. भोपाल में रहने वाले संदीप कुमार चौधरी ने जिले की सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस में लिखित शिकायत की थी कि एक मोबाइल नम्बर से फोन आया कि आपके क्रेडिट कार्ड को रिवॉर्ड पॉइंट मिले हैं. उसका आप उपयोग कर लीजिए नहीं तो रिवॉर्ड पॉइंट एक्सपायर हो जाएंगे. संदीप ने रिवॉर्ड पॉइंट उपयोग करने का तरीका पूछा तो आरोपी ने बताया कि आप इससे शॉपिंग कर सकते हैं. इसके लिये आपको क्रेडिट कार्ड की डिटेल देनी पड़ेगी. बस यहीं संदीप चूक कर गए. उन्होंने कार्ड की डिटेल उन अनजान लोगों को दे दी. ठगों ने फौरन ओ.टी.पी हासिल करके उनसे एक लाख 10 हजार रुपये ठग लिए.
तरीका ए वारदात
ठगों की ये गैंग लोगों को फोन कर खुद को क्रेडिट कार्ड कम्पनी का कर्मचारी बताए हैं. फिर उन्हें क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट का झांसा देते हैं. वो कहते हैं यदि रिवॉर्ड पॉइंट उपयोग नहीं किये तो एक्सपायर हो जाएंगे. उन्हें आप शॉपिंग या स्टेटमेन्ट सेटल करने में उपयोग कर सकते हैं. फिर रिवॉर्ड पॉइंट शॉपिंग / सेटलमेन्ट करने के बहाने लोगो से पहले क्रेडिट कार्ड की समस्त जानकारी ले लेते हैं फिर ओ.टी.पी लेकर ठग लेते हैं.