रेप की कोशिश करने वाले को पकड़ने गई थी पुलिस, गांववालों की पिटाई में पांच पुलिसवाले घायल
राजस्थान:
राजस्थान के भरतपुर स्थित उच्चैन थाना पुलिस दुष्कर्म की कोशिश करने के एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस ने जैसे ही आरोपी को पकड़ कर जीप में बैठाया तो पुलिस की टीम पर 50 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना में उच्चैन थानाधिकारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पुलिस की टीम दुष्कर्म की कोशिश करने के मामले में एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी। फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं।