महिला के सिर पर प्रहार कर हत्या, कुछ दिन पहले हुआ था तलाक, पुलिस को करीबी पर शक
एनसीआर नोएडा सेक्टर-12
नोएडा के सेक्टर-12 के बी ब्लॉक में अकेली रहने वाली एक महिला की रविवार को हत्या कर दी गई है। शाम को उसका भाई जब मिलने पहुंचा तो वारदात का पता चला। कमरे में महिला की लाश पड़ी थी और तकिया समेत कई चीजों पर खून के निशान थे। पुलिस का कहना है कि उनके सिर पर किसी नुकीली चीज से प्रहार कर हत्या की गई है। सेक्टर-24 थाना पुलिस इस मामले में चार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। कुछ दिन पहले ही उसका पति से तलाक हुआ था।
एसीपी 2 रजनीश वर्मा ने बताया रविवार देर शाम को सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 में रहने वाली एक महिला कल्पना पूर्वांल की कथित रूप से घर में घुस कर किसी ने हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो महिला के सिर पर गहरे घाव के निशान मिले। इससे लग रहा है उनके सिर पर किसी ने नुकीली चीज से प्रहार किया था। बुजुर्ग महिला के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उनकी मौत हो गई है। एसीपी ने बताया मृतका अपने घर में अकेली ही रह रही थी।