TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुलिस का नया कारनामा घर में घुस कर की मारपीट व तोड़फोड़

 ब्रेकिंग न्यूज फर्रुखाबाद

पुलिस का नया कारनामा घर  में घुस कर की मारपीट व तोड़फोड़ 

बीच बचाव में आई परिवार की महिलाओं के साथ भी पुलिस ने की बदसलूकी 

2017 में 504,323 के मामले में पुलिस करती रही बीस हजार रूपए की डिमांड 

रूपए न देने से गुस्साए चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह सोलंकी व सिपाही ब्रजकिशोर राजपूत ने घर में घुस कर की मारपीट व बदसलूकी

504,323 के आरोपी ने कोर्ट में 28 जनवरी को डाली थी सरेंडर एप्लिकेशन 

कोर्ट ने 2 फरवरी को कोर्ट में आत्म समर्पण की दी थी डेट

पुलिस ने 2 फरवरी को सुबह घर में घुस कर राजेश को पकड़ कर बुरी तरह मारा पीटा  

पुलिस के इस कारनामें से पुरे गांव में विरोध व्याप्त है महिलाएं पुलिस की बदसलूकी पर उठा रही सवाल

पीड़ित ने पुलिस पर मारपीट व महिलाओं के साथ बदसलुकी करने का लगाया आरोप 

मुवक्किल के अधिवक्ता ने कोर्ट में पेश कि पुलिस के कारनामें की शिकायत 

कोर्ट ने पीड़ित की तहरीर पर चौकी इंचार्ज को किया तलब 

मामला थाना जहानगंज के ग्राम भिडैल का