TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

हेड कांस्टेबल पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी

 फरीदाबाद

फरीदाबाद में एक हेड कांस्टेबल की हत्या का पति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह 

जानकारी देते हुए बताया कि महिला की पहचान सरोज के रूप में हुई है जो फरीदाबाद के एनआईटी में महिला पुलिस थाने में तैनात थी। वहीं, शख्स की पहचान धर्मेंद्र (38) के रूप में हुई है जो टैक्सी ड्राइवर का काम करता था। इस दोनों के शव पुलिस लाइन स्थित उनके क्वार्टर से बरामद किए गए।


पुलिस के मुताबिक, दंपति का एक 13 साल का बेटा है जो मंगलवार रात ट्यूशन पढ़ने गया था। तभी दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट हो गई। इसके बाद धर्मेंद्र ने कथित तौर पर सरोज की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सेक्टर-31 थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि दंपति का बेटा ट्यूशन से वापस लौटा लेकिन माता-पिता ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद वह अपने पड़ोसी के घर में सो गया। अगले दिन यानि आज घर का दरवाजा तोड़ा गया जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि हमने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।