गैस हुई लीक ईको कार जली कार सवार लोग बाल बाल बचे
फर्रुखाबाद। गैस लीक हो जाने से ईको कार धू धू कर जल गई। ईको कार सवार लोग गंगा स्नान करने ढाई घाट गये थे। अचानक कार का गैस सिलेंडर लीक हो गया और कार में किसी तरह आग लग गई। कार सवार लोग जैसे तैसे कार से सुरक्षित बाहर निकल आये।कार को जलता देख कर लोगों का जमा बाडा़ लग गया।
जानकारी के अनुसार ढाईघाट मेले में शनिवार को बसंत पंचमी का पर्व होने के कारण काफी भीड़भाड़ थी। मेले में राजस्थान से ईको कार में सवार होकर कुछ श्रद्वालु आये थे।
उन्होंने कार मेला परिसर में खड़ी कर दी, तभी अचानक कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। कार में लगी आग को देखकर लोगों में दहशत फैल गयी। घटना की सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर शमशाबाद थाना प्रभारी मनोज भाटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व ग्रामीणों आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वह बुझ नहीं सकी और देखते ही देखते पूरी कार जल गयी। प्रभारी थानाध्यक्ष का कहना था ईको कार संख्या आर जे52यूए1203 किसकी है इस बात का पता नहीं चल सका। फिलहाल कार मालिक का पता लगाया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट