TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जनसभा में अपार भीड़ देख गदगद होकर बोले बाबा दोबारा सरकार बनने पर एक हाथ में विकास कार्य होगा तो दूसरे हाथ में माफियाओं के लिए बुलडोजर

 अमृतपुर  विधानसभा क्षेत्र के गांव राजेपुर मे एमबी कोल्ड स्टोर के निकट जनसभा को संबोधित कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा वही अमृतपुर विधानसभा के प्रत्याशी श्री सुशील शाक्य ब कायमगंज  विधानसभा से अपना दल की प्रत्याशी डॉक्टर सुरभि को भारी बहुमत से जिताने की जनता से अपील की।


भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ कहां पिछली सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी भाजपा सरकार में बहन बेटियां निडर होकर घूम रही पिछली सरकार में कांवड़ यात्रियों पर पत्थर और गोलियां बरसाई जाती थी भाजपा सरकार में फूल बरसा कर जगह-जगह बैंड बाजा के साथ कावड़ यात्रा का स्वागत किया जा रहा है।



 पिछली सरकार में कब्रिस्तान बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जाता था परंतु भाजपा सरकार में हर आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए मेडिकल कॉलेजों का हर जिला में बनवाए जा रहे हैं प्रदेश वासियों ने जब से भाजपा को मौका दिया है तब से उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ ।



इस सरकार में दंगाइयों को हजार बार सोचना पड़ेगा जिन लोगों ने उपद्रव किया उपद्रव में छठ पहुंची संपत्ति की भरपाई सरकार ने उनकी संपत्ति कुर्क करके की भविष्य में आने वाली सात पीढ़ियों तक  दहशत दंगा फैलाने के बारे में  नहीं सोचेंगे दोबारा सरकार बनने पर एक हाथ में विकास कार्य होगा तो दूसरे हाथ में दंगाइयों उपद्रवियों भ्रष्टाचारियों के लिए बुलडोजर होगा।



मंच पर जाने से पहले राजकुमार सिंह राठौर एडवोकेट विकास गुप्ता नीरज अवस्थी विवेक सिंह राठौर राजेपुर  सुबोध सिंह राठौर राजेपुर आलोक संजीव अग्निहोत्री सुनील राठौर दयाराम कुशवाहा अजीत सिंह सोमवंशी उर्फ नानू कुबेरपुर सुधीर गुप्ता प्रधान इमादपुर प्रधान संजय सिंह सोमवंशी प्रदीप गुप्ता प्रधान राजेपुर संजय गुप्ता  राजेपुर ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया वही मंचासीन रूपेश गुप्ता सुशील शाक्य अमर सिंह खटीक पूर्व विधायक कायमगंज भास्कर द्विवेदी ब्लाक प्रमुख  पल्लव सोमवंशी वर्षा कर स्वागत किया वहीं सभा का संचालन भूदेव ने किया।


व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन