TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नरेन्द्र सिंह यादव को अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मिला कप प्लेट चुनाव चिन्ह

फर्रुखाबाद।  सपा छोड़ चुके जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव को उनके पैतृक क्षेत्र अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में कप प्लेट चुनाव चिन्ह मिला है। जिसके उपरांत उनके समर्थक चुनाव चिन्ह को घर-घर पहुंचाने में जुट गए हैं।

आपकों बतादे कि जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव 6 बार के विधायक हैं। उनका जनपद सहित आस-पास की करीब दो दर्जन विधानसभा सीटों पर व्यापक जनाधार है। 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में है। उनका पार्टी के अलावा व्यक्तिगत वोट भी है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट