लिव-इन में रहने वाली महिला वकील ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में दोस्त पर लगाया ये आरोप
गुरुग्राम के सेक्टर-108 के एक फ्लैट में दोस्त के साथ लिव-इन में रहने वाली महिला वकील द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
आत्महत्या से पहले महिला द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट दोस्त से परेशान होकर खुदकुशी की बात कही गई है। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मृतका के परिजनों की शिकायत पर दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने सोमवार को महिला का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का आरोप है कि महिला वकील आत्महत्या नहीं कर सकती है। उसकी हत्या की गई है।