TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

हैवान बना युवक: पत्नी की सहेली को उतारा मौत के घाट, फिर शव के साथ किया कुकर्म

 दिल्ली पुलिस ने 24 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी अमन ने बताया कि उसने हत्या के बाद अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए थे। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शुक्रवार रात को बुराडी के कौशिक इंक्लेव स्थित घर में युवती की लाश मिली थी। प्रियंका रावत नाम की महिला ने पुलिस को फोन कर बताया था कि मृतका उसकी सहेली है और उसने हत्या का शक फरार पति अमन पर जताया। इसके बाद एसीपी तिमारपुर स्वागत पाटिल की देख रेख में एसएचओ राजेंद्र कुमार की टीम गठित की गई। लेकिन आरोपी ने अपने फोन बंद कर दिए थे। 


इस बीच एसआई सत्येंद्र एवं एसआई दीपक शर्मा की टीम टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी का सुराग जुटाने में लगी थी। तभी मथुरा में आरोपी का फोन सक्रिय हुआ। दरअसल, अमन ने हत्या से जुड़ी खबर पढ़कर समाचार पत्र की क्लिप को अपनी पत्नी प्रियंका के पास भेजा था। उसने पत्नी को खबर बताने के लिए धमकी भी दी। फिर एसआई सत्येंद्र की टीम मथुरा के लिए रवाना हो गई। लेकिन आरोपी ने अपना ठिकाना बदल दिया और जयपुर में छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने रविवार देर रात को आरोपी को जयपुर से दबोच लिया लेकिन पूछताछ के बाद सोमवार को गिरफ्तार किया