मवेशियों को बचाने के चक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा
राजेपुर फर्रूखाबाद । बदायूं रोड पर गुरुवार की रात अन्ना मवेशियों को बचाने के चक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा। तेज धमाके की आवाज सुनकर आस पास गांव के लोग मौके की ओर दौड़े। जानकारी पाकर पुलिस की टीम भी पहुंची। हादसे में चालक बाल बाल बच गया।
एक ट्रक दवाइयों को लोड कर चंडीगढ़ से बनारस की ओर जा रहा था। बदायूं रोड पर नगलाहूशा गांव के सामने रात में अन्ना मवेशी आ जाने पर चालक असंतुलित हो गया और ट्रक पलटकर खड्ड में जा गिरा। चालक मोहम्मद अली निवासी मुरादाबाद और फिरोज निवासी हरियाणा बाल बाल बच गए। चालक ने बताया कि अन्ना मवेशी सामने आ गए थे जिससे ट्रक पलट गया। पुलिस की टीम ने भी जाकर जानकारी की।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़