दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों के खिलाफ NIA ने दर्ज किया FIR, भारत में आतंकी साजिश रचने के आरोप
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा सकील सहित उसके गैंग के छह लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एनआईए प्रवक्ता पाराशर के हवाले से इसकी पुष्टि की है। जांच एजेंसी ने गृह मंत्रालय से हाल ही में प्राप्त एक आदेश के बाद दाऊद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूत्रों ने कहा है कि आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने दाऊद और अन्य के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है। एनआईए में एक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम पुलिस अधीक्षक के साथ मामले की जांच करेगी।