TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

तेलंगानाः जहर देकर 100 से ज्यादा आवारा कुत्तों की हत्या, सरपंच के खिलाफ केस दर्ज

 तेलंगाना के सिद्धीपेट जिले में कथित तौर पर कम से कम 100 आवारा कुत्तों की हत्या कर दी गई। एनिमल राइट्स ऐक्टिविस्ट अदुलापुरम गौतम के मुताबिक गांव के सरपंच और पंचायत सेक्रटरी ने मिलकर कुत्तों को जहर दे दिया। गौतम स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य हैं। पुलिस ने कहा है कि केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।


गौतम द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि जगदेवपुर मंडल के तिगुल गांव में आवार कुत्तों की सामूहिक हत्या की गई। उनके मुताबिक गांव के सरपंच और पंचायत सेक्रटरी ने कुत्तों को पकड़ने वालों को हायर किया है। 

शियाकयत में कहा गया कि 27 मार्च  को कुत्तों को जहर दे दिया गया। इसके अलावा उन लोगों ने एक पालतू कुत्ते की भी हत्या करदी। रविवार को फाउंडेशन के सदस्य गांव में पहुंचे थे। पता चला कि कुत्तों को मारने के बाद उन्हें कुएं में फेंक दिया गया और फिर आग लगा दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी गड्ढे में पड़े कुत्तों के शव को देखा गया।