मायावती तैयार करेंगी अब ‘टीम-2’, मिशन 2024 के लिए बसपा को ऐसे बनाएंगी मजबूत
बसपा सुप्रीमो मायावती भाजपा की तर्ज पर टीम-टू तैयार करेंगी, जिससे वो जहां न जा पाएं वहां इस टीम के नेता जा सके। इसमें भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस श्रेणी में पार्टी के अन्य पुराने नेता भी शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव अकेले जीतने वाले रसड़ा बलिया के विधायक उमाशंकर का कद भी आगे चलकर बढ़ाया जा सकता है। रविवार को हुई पार्टी की बैठक में इन तीनों की सक्रियता का संदेश कुछ इस तरफ ही इशारा करता है।
काफी समय बाद दिखे भाई-भतीजे
मायावती हमेशा परिवारवाद की राजनीति का विरोध करती रही हैं। उनके ऊपर जब परिवारवाद का आरोप लगा तो उन्होंने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटा दिया। भतीजे आकाश आनंद को लेकर मीडिया में जब खबरें आने लगी तो कहा कि कांशीराम की शिष्या हूं। अगर मीडिया में आकाश तो लेकर इसी तरह बातें आती रहीं तो उसे आगे जरूर बढ़ाऊंगी। मायावती ने आकाश को आगे भी किया, लेकिन यूपी से उनको दूर रखा। आकाश का इस्तेमाल इस बार पंजाब चुनाव में किया, लेकिन यूपी में आकाश की उठती मांग और टीम-टू की जरूरत को देखते हुए एक बार फिर भाई और भतीजे को आगे कर रही हैं।