रेलवे ट्रेक पर पड़े मिले अज्ञात के शव की शिनाख्त परिजनों ने हिमांशु के रुप में की
फर्रुखाबाद । रेलवे ट्रेक पर पड़े मिले अज्ञात के शव की शिनाख्त परिजनों ने हिमांशु के रुप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार मृतक के पिता रामप्रताप सिंह निवासी गांव सिथाऊपुर कुर्मी थाना मऊदरवाजा ने अपने 25 वर्षीय पुत्र हिमांशु के रुप में शिनाख्त करते हुए पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र जयपुर में प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। 28 फरवरी को दोपहर के समय वह अपनी बीबी व ससुर को फर्रुखाबाद बस स्टैण्ड पर उन्हें हरदोई की बस में बिठाने के लिए गया था। उन्हें छोडऩे के बाद मेरे पुत्र ने अपने छोटे भाई शिवानी को मोटर साइकिल दे दी और कहा कि तुम इसे लेकर जाओ हम जयपुर जा रहे है। उसके बाद उसका पता नहीं चला। 1 मार्च को मेरे पुत्र के मोबाइल पर व्हाट्सएप ग्रुप में एक अज्ञात शव रेलवे ट्रेक पर पड़े होने का चित्र दिखायी दिया। जिसे देखकर पता चला कि रेलवे ट्रेक पर जो अज्ञात युवक का शव मिला है वह किसी और का नहीं मेरे पुत्र हिमांशु का है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24 न्यूज़