TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मध्य प्रदेश: पहले तीन तलाक और अब हलाला के लिए कर रहे परेशान, हिंदू युवती का आरोप; थाने में केस दर्ज

 पहले इस हिंदू युवती को उसके पति ने तीन तलाक दिया और फिर उसे अब हलाला के लिए भी परेशान किया जा रहा है। मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का है। इस सनसनीखेज मामले के उजागर होने के बाद से यहां हड़कंप मच गया है। पीड़िता ने इस मामले में अब थाने में केस दर्ज करवाया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 8 साल पहले युवती की शादी फारुख नाम के एक शख्स से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। युवती का कहना है कि शादी के बाद से उसके पति और सास-ससुर धर्म बदलने के लिए उसपर दबाव बनाते थे। पीड़िता का कहना है कि उससे दहेज की मांग भी की जाती थी।

पीड़िता के मुताबिक बीते 24 मार्च को उनके पति ने उन्हें तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर बेघर कर दिया। घर से बेघर हो चुकी युवती का कहना है कि अब उसे हलाला के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी बात से परेशान होकर युवती ने करेली पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, मुस्लिम महिला अधिनियम और दहेज उत्पीड़न समेत कई मामले दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब तक मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य अभी फरार हैं।