दिल्ली: शराब के नशे में अपशब्द कहने पर दोस्त ने किशोर को मार डाला, ब्रीफकेस में मिला था शव, सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल
ब्रीफकेस में मिले किशोर के शव के मामले में दिल्ली पुलिस ने उसके दोस्त को ही पकड़ा है। आरोपी नाबालिग के अनुसार, नशे में अपशब्द कहे जाने पर उसने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी थी और ब्रीफकेस में शव रखकर फेंक दिया था। वहीं, एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है, जिसमें नाबालिग शव को ब्रीफकेस में लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार ने 24 मार्च की देर रात 17 साल के बेटे कृष्ण की गुमशुदगी की रिपोर्ट साउथ रोहिणी थाने में दर्ज कराई थी। वहीं, 25 मार्च की सुबह मंगोलपुरी में पुलिस ने लावारिस पड़े ब्रीफकेस से एक शव बरामद किया, जिसकी पहचान कृष्ण के तौर पर हुई थी। साउथ रोहिणी पुलिस ने अपहरण के साथ हत्या की धारा एफआईआर में जोड़ ली और इंस्पेक्टर गजे सिंह की देखरेख में एसआई वीरेंद्र सिंधु की टीम ने जांच शुरू की।