बहराइच में दलित लड़की से रेप, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहराइच के विशेश्वरगंज थाने की पुलिस ने दलित किशोरी से रेप मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष जयहरी मिश्रा को मंगलवार शाम सूचना मिली कि दलित किशोरी से रेप मामले में वांछित आरोपी को रनियापुर गोबरही इलाके में देखा गया है। उन्होंने तत्काल वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुहम्मद कैसर खां, सिपाही हरहंगी यादव व अवधेश कुमार को साथ लेकर दबिश देकर बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली के शैलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद रेप, दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत दर्ज केस में जेल भेज दिया गया है।