दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस ने आठ आरोपियों को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर के ओखला विहार में अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यहां से अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी की जा रही थी। पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापेमारी कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अर्जुन सिंह बिष्ट, कपिल नेगी, मो. तलहा, अंकित यादव, संतोष श्रीवास्तव, वनेंग्मावीय, मो. नादिर और आरिश बेग के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, सात लैपटॉप, छह कंप्यूटर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। फिलहाल, पीड़ितों की संख्या और ठगी गई रकम के बारे में जांच की जा रही है।
दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडेय ने सोमवार को बताया कि जिले की साइबर पुलिस थाना टीम को ओखला विहार में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने 25 मार्च को फर्जी कॉल सेंटर में छापेमारी की, जहां छह व्यक्ति फोन पर विदेशी नागरिकों से बात कर रहे थे। पुलिस टीम को देखकर वे भागने लगे मगर पुलिस टीम ने सभी छह आरोपियों को धर दबोचा। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कॉल सेंटर के मालिक मो. नादिर और आरिश बेग को भी गिरफ्तार कर लिया।