दिल्ली-एनसीआर में होली तक बढ़ जाएगा गर्मी का प्रकोप, सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार, पढ़ें अगले दो दिनों का हाल
राजधानी दिल्ली में सोमवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तेज होती गई। दोपहर के बाद तेज धूप के तीखेपन का अहसास हुआ और पसीना छुड़ाने वाली गर्मी महसूस होने लगी।
सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। यह भी इस सीजन का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है। वहीं दिल्ली के कुछ हिस्से ऐसे भी रहे, जहां सोमवार के दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में गर्मी में तेजी से इजाफा होगा। दिनभर तेज धूप रहेगी। इसके चलते अगले दो दिनों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।