TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अप्रैल में पहली बार भारत आएंगे इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट, भारतीयों को सराहा

 इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट 2 अप्रैल को भारत आने वाले हैं। इस बात की जानकारी इजरायल सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है। पहली बार भारत आ रहे पीएम बैनेट ने भी आगामी दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है। शनिवार को ही जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत पहुंचे हैं।


पीएम बेनेट ने कहा, 'मैं अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर भारत की पहली आधिकारिक यात्रा को लेकर खुश हूं। और साथ मिलकर हम अपने देशों के रिश्तों के लिए आगे बढ़ना जारी रखेंगे।।' उनकी यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक साझेदारी को मजबूत करना और द्वपक्षीय संबंधों का विस्तार करना है। जानकारी दी गई है कि दोनों नेता इनोवेशन, इकोनॉमी, रिसर्च और डेवलपमेंट, कृषि समेत कई क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।