दिल्ली: शादी से मना किया तो सिरफिरे ने पीछा कर युवती को चाकू से गोदा, बाजार में लोगों से बचाने की लगाती रही गुहार पर किसी ने नहीं की मदद
बवाना इलाके में शादी से मना करने पर सिरफिरे ने पीछाकर युवती को चाकू से गोद दिया। घायल युवती की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी रणवीर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय सीमा (परिवर्तित नाम) परिवार सहित इंद्राज कॉलोनी में रहती थी। पढ़ाई बीच में छोड़ने के बाद वह घर पर ही रहती थी। करीब दो साल पहले सीमा की मुलाकात ऑटो चालक रणवीर से हुई थी। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और शादी करने की योजना बना ली। लेकिन, सीमा के परिजन रिश्ते से नाखुश थे। इसकी वजह से सीमा ने रणवीर से दूरी बना ली। जबकि, रणवीर लगातार उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था।