आगरा: रोक के बावजूद ताजमहल में बैनर के साथ छात्रों ने खिंचवाई तस्वीर, फोटो वायरल होने पर एएसआई ने सीआईएसएफ से मांगी रिपार्ट
ताजमहल की सुरक्षा के साथ आए दिन मखौल होता रहता है। इस बार भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। सोशल मीडिया पर स्मारक में बैनर के साथ खिंचे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस मामले में एएसआई ने सीआईएसएफ से रिपार्ट मांगी है। ताजमहल के रेड जोन यानी स्मारक के अंदर के हिस्से में किसी भी तरह के सामान के साथ पोस्टर, बैनर, गुटखा, हथियार आदि ले जाना प्रतिबंधित हैं।
सोमवार को सेंट्रल टैंक पर बैनर के साथ फोटो खिंचाते कालेज के छात्र-छात्राओं के फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए। बैनर पर कृषि महाविद्यालय... होशंगाबाद लिखा हुआ नजर आ रहा है। ताजमहल में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बैनर अंदर पहुंचने से स्मारक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि स्मारक के अंदर बैनर का पहुंचना गंभीर विषय है। सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी गई है। विभागीय कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि यह फोटो सोमवार का है या इससे पहले का है।