तेवतिया एक क्रांति है, सामने वाली टीम में अशांति है... वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट हुआ वायरल
राहुल तेवतिया... नाम तो सुना ही होगा! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से करिश्मा कर चुके राहुल इस साल गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रही इस फ्रेंचाइजी टीम को पहले ही मैच में तेवतिया का करिश्मा देखने को मिला। 24 गेंद पर नॉटआउट 40 रन जड़कर तेवतिया ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के जबड़े से जीत छीन ली। वीरेंद्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में तेवतिया की तारीफ की है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'तेवतिया एक क्रांति है, सामने वाली टीम में अशांति है। लॉर्ड तेवतिया की जय हो! गुजरात की शानदार जीत। दोनों टीमों के लिए भारतीय आयुष बदोनी और अभिनव मनोहर ने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, देखकर अच्छा लगा।' डेविड मिलर, तेवतिया और मनोहर ने मिलकर आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाकर गुजरात टाइटन्स को जीत दिलाई।