TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नोएडा में जीजा ने 1000 रुपये उधार नहीं दिए तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मुंह में बिजली का तार डाल कर दिया स्विच ऑन

 नोएडा के सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक युवक ने कथित तौर पर पहले अपने मुंह में बिजली का तार डाला और फिर बिजली का बटन दबाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने जीजा से एक हजार रुपये का उधार मांगे थे। जीजा द्वारा रुपये देने से इनकार करने पर उसने यह कदम उठाया


मृतक युवक की पहचान सर्फाबाद गांव में रहने वाले विनय कुमार (24 वर्ष) पुत्र गंगा सिंह के रूप में हुई है। उसे शनिवार की सुबह बिजली की तार अपने मुंह में डालकर करंट चालू कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सर्फाबाद गांव निवासी विनय ने शुक्रवार रात को अपने जीजा से एक हजार रुपये उधार मांगे थे।  जीजा ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। इस बात से नाराज होकर विनय ने अपने मुंह में बिजली का तार डालकर बिजली का बटन चालू कर दिया।

वहीं, एक अन्य घटना के तहत थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर 9 में रहने वाली प्रियंका नामक एक युवती ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान शनिवार दोपहर प्रियंका की मौत हो गई