सिंगापुर में 28 वर्षीय भारतीय नागरिक को ताक-झांक करने के दो आरोप स्वीकार करने के बाद 11 हफ्तों की जेल की सजा सुनाई गई।
पूमलई प्रशांत को आपराधिक रूप से प्रवेश करने समेत चार अन्य आरोपों पर विचार करते हुए सजा हुई। कंपनी ने उसे फेयरमॉन्ट सिंगापुर होटल में एलुमीनियम के पैनल की सफाई करने का काम दिया था।