TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फरीदाबाद में उधार बर्गर नहीं देने पर युवक के सिर में मारी बोतल, 13 दिन कौमा में रहने के बाद हुई मौत, 4 लोगों पर केस दर्ज

 हरियाणा के फरीदाबाद में बर्गर उधार देने से मना करने पर चार युवकों ने एक रेहड़ी पर बर्गर बेच रहे युवक के सिर में बीयर की बोतल दे मारी। 13 दिन तक कोमा में रहने के बाद पीड़ित युवक की मौत हो गई।


खेड़ी पुल थाना पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के परिजनों की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।