TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बस्ती में कपड़ा व्यवसायी के 13 साल के बेटे का अपहरण, फोन पर मांगी 50 लाख की रंगदारी; छानबीन में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

 बस्ती के नगर पंचायत रुधौली में शनिवार की शाम कपड़ा व्यापारी के 13 वर्षीय पुत्र का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने व्यापारी को फोन कर अपहरण की सूचना देकर 50 लाख की रंगदारी मांगी है। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। मामला सामने आते ही थाने पर कस्बे के व्यापरियों की भीड़ जुट गई। क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।


रुधौली कस्बे के कसौधन वस्त्रालय के मालिक अशोक कुमार कसौधन का 13 वर्षीय पुत्र अखंड कसौधन उर्फ अंकित सेंट जेवियर स्कूल का छात्र है। वह शनिवार की शाम कस्बे में सब्जी लेने गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान ने किसी ने उसे बुलाया तो वह दुकान पर ही सब्जी रखकर सड़क के दूसरी ओर चला गया। कुछ देर बाद किसी ने उसके पिता को फोन कर अखंड के अपहरण की जानकारी दी।