20 साल से खुद को मरा बताकर 26 साल से फरार बिहार का वॉन्टेड नक्सली नेता दिल्ली में गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी की हत्या में था शामिल
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 20 साल से नाम और पहचान बदलकर फरीदाबाद में रह रहे बिहार के 60 वर्षीय एक कुख्यात नक्सली नेता किशुन पंडित को गिरफ्तार किया है। इसे पुल प्रह्लादपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए इस नक्सली नेता ने 26 साल पहले बिहार में एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी थी, फिर पुलिस से बचने के लिए 2002 में एक ट्रेन हादसे में खुद को मरा घोषित करवाते हुए नकली दाह संस्कार भी करवाया दिया था। इसके बाद बिहार पुलिस ने उसकी तलाश बंद कर दी थी। 26 साल पहले ही उस पर 1 लाख रुपये 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।