पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने ही फायरिंग कर लूटे थे 25 लाख रुपये, कोर्ट में किया सरेंडर
गाजियाबाद में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर 25 लाख रुपये लूटने का सूत्रधार पेट्रोल पंप का कर्मचारी ही निकला। पुलिस उसकी तलाश में खाक छानती रही, लेकिन उसने पांच साल पुराने पशुवध के मामले में पुलिस को चकमा देकर गुरुवार को एसीजेएम-5 की कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने वारंट रिकॉल कराने की भरसक कोशिश की, लेकिन वकीलों ने एनकाउंटर के लिए फर्जी फंसाने का आरोप लगाते हुए जिला जज से शिकायत की। जिसके बाद एसीजेएम कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को अब पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।