TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गाजियाबाद में 5वीं मंजिल से टूटकर गिरी IMS कॉलेज की लिफ्ट, 12 स्टूडेंट जख्मी, 2 की हालत गंभीर

 गाजियाबाद में मसूरी थानाक्षेत्र के आध्यात्मिक नगर डासना स्थित आईएमएस कॉलेज के हॉस्टल की लिफ्ट मंगलवार को पांचवीं मंजिल से टूट गई। हादसे के दौरान लिफ्ट में सवार 12 छात्र घायल हो गए आनन-फानन में उन्हें नजदीकी मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।


अध्यात्मिक नगर डासना में आईएमएस कॉलेज के यूनिवर्सिटी कोर्सेज केंपस परिसर के पीछे छात्रों का हॉस्टल है। मंगलवार को हॉस्टल की लिफ्ट में 12 छात्र मौजूद थे। उसी दौरान लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। जिसके चलते सभी छात्र घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया।