सख्ती : गुरुग्राम में 50 सोसाइटियों का कब्जा प्रमाणपत्र रद्द करने की तैयारी
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) सेक्टरों की जमीन का लीज किराया नहीं देने वाली ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। नए शहर के सात सेक्टर की 50 से अधिक सोसाइटी पर तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक का किराया बकाया है।
बकाया राशि चुकाने के लिए फाइनल नोटिस भेजे गए हैं। इस माह भुगतान करने को कहा गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यदि इसके बाद भी बकाया राशि जमा नहीं करवाई जाती है तो इन ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को जारी किए गए कब्जा प्रमाणपत्र (ओसी) रद्द किए जाएंगे।