TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बैंक का फर्जी टोल नंबर डालकर करते थे ठगी, एप इंस्टाल कराकर खाली कर देते थे अकाउंट

 नोएडा साइबर थाना पुलिस ने फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को मेरठ से गिरफ्तार किया है।


आरोपी इंटरनेट पर विभिन्न बैंकों के फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर ग्राहकों से लाखों रुपये की ठगी करते थे। दोनों झारखंड के जामताड़ा के अंतरराज्यीय गिरोह के आरोपी हैं।