राजस्थान से झारखंड पहुंचा डॉ अर्चना की मौत का मामला, डॉक्टरों ने लगाया काला बिल्ला
राजस्थान में डॉक्टर अर्चना पर मुकदमे का मामला झारखंड पहुंच गया है। राजस्थान के दौसा में गर्भवती की मौत के बाद डॉ अर्चना कुमारी पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इससे डॉ अर्चना ने आत्महत्या कर ली।
बिल्ला लगाकर विरोध जताया। उक्त राज्य के पुलिस प्रशासन एवं मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टर को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप लगाया।
दौसा के लालसोट कस्बे की डॉक्टर अर्चना शर्मा के सुसाइड केस ने समूचे राजस्थान को हिलाकर रख दिया है। प्रसूता की मौत के बाद दर्ज हुए हत्या के केस से आहत होकर डॉ. अर्चना शर्मा ने सुसाइड कर लिया था। मौत को गले लगाने से पहले डॉ. अर्चना शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में जो मार्मिक अपील की है वह दिल को झकझोर देने वाली है।
अपने सुसाइड नोट में अर्चना ने लिखा की ”Don’t Harass Innocent Doctors”. डॉ. अर्चना शर्मा का यह सुसाइड नोट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस केस में हर कोई उनके परिवार के साथ खड़ा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया में इसको लेकर कई तरह के कमेंट किये जा रहे हैं।