उनकी बोली पर चलेगी हमारी गोली, योगी पर टिप्पणी करने वाले सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर केस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा ने इसकी शिकायत रविवार को एसपी सिटी रविंद्र सिंह से की थी। एसपी सिटी ने सीओ द्वितीय को जांच का आदेश दिया था। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना बारादरी में विधायक शहजिल इस्लाम, सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना व अन्य के खिलाफ धमकी देने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना एसआई अवधेश कुमार यादव को सौंपी गई है।
उनकी बोली पर चलेगी हमारी बंदूक से गोली: पीलीभीत बाईपास पर सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपशब्द कहेंगे तो उनकी गोली चलेगी।
हमारी बंदूकों से केवल धुंआ नहीं निकलेगा गोली भी निकलेगी। इस मामले में भाजपा नेताओं ने काफी नाराजगी व्यक्त की थी। विधायक के वक्तव्य को मर्यादाहीन बताते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी।