आंदोलन का असर: एक अप्रैल से चक्रधरपुर मंडल के बामड़ा में होगा तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव
चक्रधरपुर रेल मंडल के बामड़ा में ट्रेन ठहराव की मांग पर 9 घंटे के रेल चक्काजाम के बाद 24 घंटे के भीतर ही रेलवे ने तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की सूची जारी कर दी है।
इन सभी ट्रेनों का बामड़ा स्टेशन में ठहराव एक अप्रैल से होना शुरू हो जायेगा। खास बात यह भी है कि रेलवे ने ना सिर्फ बामड़ा में ट्रेन ठहराव को मंजूरी दी है बल्कि पास के राजगांगपुर, बाग़डीह और झारसुगुड़ा स्टेशन में भी ट्रेन ठहराव को हरी झंडी दे दी है।