TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पेपर लीक मामले में बलिया के तीनों पत्रकारों को मिली जमानत, गंभीर धाराएं भी हटीं

 पेपर लीक मामले में आरोपित बलिया के तीनों पत्रकारों को कोर्ट से जमानत मिल गई है। वहीं तीनों पर लगी संगीन धाराएं भी हटा ली गई हैं। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को तीनों के रिहा होने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड परीक्षा में 30 मार्च को बलिया में इंटर अंग्रेजी का पर्चा आउट होने के बाद इसका खुलासा करने वाले पत्रकारों पर ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी। इस मामले में जिला प्रशासन ने पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया था।


पत्रकारों की गिरफ्तारी से नाराज ‘संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा’ के बैनर तले पत्रकारों ने आंदोलन शुरू कर दिया था। वहीं जांच के दौरान सुबूत न मिलने पर पुलिस को तीनों पत्रकारों पर लगाई गई संगीन धारा (420 आईपीसी) हटानी पड़ी। शुक्रवार को जिला कोर्ट में सुनवाई के बाद दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता की जमानत अर्जी मंजूर हो गई थी, वहीं सोमवार को जिला कोर्ट ने पत्रकार अजीत ओझा को भी जमानत दे दी। तीनों अभी आजमगढ़ जेल में हैं। कानून प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों की रिहाई मंगलवार को होने की संभावना है। उधर इस मामले में जेल भेजे गए तत्कालीन डीआईओएस बृजेश मिश्र एवं अन्य आरोपितों की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 27 अप्रैल कोर्ट ने तय की है।