फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पहुंचे ऋषिकेश, गंगा आरती में हुए शामिल
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को परमार्थ निकेतन में गंगा आरती की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने उनका परमार्थ निकेतन में स्वागत किया। कहा कि अमिताभ बच्चन ने अपनी अदाकारी के दम पर कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
गुरुवार शाम अभिनेता अमिताभ बच्चन गंगा आरती में शामिल होने के लिए परमार्थ निकेतन पहुंचे। यहां उनका स्वागत किया गया। उन्होंने यहां आश्रम का भ्रमण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसक अमिताभ की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े।