औरैया के डीएम सुनील वर्मा सस्पेंड, भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का एक हफ्ते में दूसरा बड़ा एक्शन
यूपी में अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार और लापरवाही पर पहले से ज्यादा सख्त दिखाई दे रहे हैं। एक हफ्ते में ही दूसरा बड़ा एक्शन लेते हुए औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को निलंबित कर दिया है।
सुनील वर्मा पर काम में लापरवाही, भ्रष्टाचार और नकल माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लग रहा था। इससे पहले सोनभद्र के डीएम टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी एक साथ निलंबित करने जैसा कठोर कदम उठाया गया था।
सुनील कुमार वर्मा को निलंबित करने के साथ ही आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच सर्तकता अधिष्ठान को सौंपी गई है। अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने सोमवार को निलंबन का आदेश जारी किया। सुनील कुमार वर्मा वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश रायबरेली के रहने वाले हैं।
डीएम के पद पर उनकी यह पहली तैनाती थी। उन्हें 31 दिसंबर 2020 को औरैया का डीएम बनाया गया था। सुनील कुमार पर भ्रष्टाचार और कामकाज में लापरवाही की शिकायतें मिली थी। प्रारंभिक जांच के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पीसीएस अधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम को प्रतापगढ़ के डीएम की रिपोर्ट पर निलंबित किया गया है।