TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फ्री राशन योजना में गेहूं के साथ अब नहीं मिल रहा है तेल, चना और नमक

 मुफ्त राशन वितरण योजना में भी महंगाई का असर दिखने लगा है। शायद यही कारण है कि इस महीने गरीबों को दिया जाने वाला एक लीटर खाद्य तेल, नमक और चना अब तक नहीं दिया गया। कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन वितरण की योजना चलाई गई। इसके तहत महीने में दो बार मुफ्त राशन वितरण का प्रबंध किया गया।


महीने के शुरुआत में फ्री गेंहू-चावल के साथ फ्री में एक लीटर सरसो तेल, एक किलो चना व नमक का दिया जाने लगा। लेकिन अप्रैल माह में कार्डधारकों को अनाज के साथ मिलने वाला तेल,नमक और चना नहीं मिला। बताया जा रहा है कि खाद्य तेल की कीमत बढ़ जाने से एजेंसियां नए रेट पर वितरण करना चाह रही है, जबकि सरकार पुरानी दरों पर ही इसकी आपूर्ति चाह रही है। दोनों के बीच मामला फंसने के कारण खाद्य तेल का वितरण अब तक नहीं हो सका है।