आगरा में बोरे में बंद मिली युवती की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
आगरा में एत्मादपुर-बरहन मार्ग पर मंगलवार सुबह बोरे में बंद एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों और पुलिस को आशंका है कि युवती से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है।
इसके बाद शव को चटाई और कंबल में लपेटा गया था। शव काफी दिनों पुराना बताया जा रहा है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि युवती की उम्र करीब 30 से 32 साल प्रतीत हो रही है।