होटल के कमरे में रुका था सिपाही पति, भनक लगते ही पत्नी भी पहुंची, जानें आगे का मामला
पति की बेवफाई से क्षुब्ध महिला सिपाही ने जमकर हंगामा किया। आगरा में सिपाही के पद पर तैनात पति को महिला सिपाही ने एक होटल में पकड़ लिया। होटल के बाहर पत्नी ने सिपाही पति के साथ गाली गलौज की और उसके थप्पड़ भी मार दिया।
जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जमा भीड़ को हटाकर सिपाही दंपति को कोतवाली ले आई। घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है।