TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अंबेडकरनगर न्यूज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली चेकिंग अभियान चलाया बाजार वासियो में मचा हड़कंप

 


संवाददाता अम्बेडकर नगर


अंबेडकर नगर  जिले के तहसील आलापुर विकास खण्ड़ क्षेत्र मे बिजली विभाग द्वारा उप मण्डल अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी  की अगुवाई में अपनी टीम के साथ देवरिया बाजार में सघन बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे बाजार में हड़कंप मच गया  । आपको बता दे कि चेकिंग के दौरान बिजली बकायेदारों का कनेक्शन बिच्छेद किया गया । उप मण्डल 






अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी के साथ जे ई डीके पटेल ने बताया कि चेकिंग के दौरान बकाया बिल वसूला गया । बाजार में बड़ी संख्या में अवैध कटिया कनेक्शन को काटकर केवल जप्त कर ली गई । यस डी ओ द्विवेदी ने  बताया कि इस अवसर पर लोगों को समझाया गया कि उपभोक्ता अपना बिल समय से जमा करें जिससे उनको किसी असुविधा या विद्युत विच्छेदन की परेशानी न उठानी पड़े । उप मण्डल अधिकारी की उपस्थिति में लगभग आधा दर्जन दुकानदारों ने तत्काल कनेक्शन लेने का भरोसा दिया।  इस मौके पर टीम के  साथ सत्य प्रकाश विश्वकर्मा ,शैलेन्द्र गुप्ता लाइन मैन रामबचन,लाइन स्टॉप नागेन्द्र सिंह  आदि लोग मौजूद रहे ।