क्या विराट कोहली सच में आउट थे, जानिए क्या कहता है
पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 18वें मैच में विराट कोहली काफी नाराज नजर आए।
विराट कोहली जैसे ही आउट हुए तो वे ड्रेसिंग रूम तक काफी गुस्से में नजर आए। कभी वे चिल्ला रहे थे तो कभी बल्ला जमीन पर मार रहे थे और गुस्सा वाले इमोशन भी उनके चेहरे पर साफ देखे जा सकते थे। इसके पीछे की वजह उनका आउट होना था। हालांकि, आउट होने पर वे कभी इतना गुस्सा नजर नहीं आते हैं, लेकिन बात कुछ ऐसी थी कि वे नॉट आउट थे और थर्ड अंपायर ने उनको आउट करार दे दिया था।