असदुद्दीन औवेसी को उसी के 'घर' में हराने की तैयारी, कांग्रेस का फुल प्रूफ प्लान तैयार
कांग्रेस पार्टी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी को उसी 'घर' यानि हैदराबाद में शिकस्त देने की तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि औवेसी ने पिछले चुनावों में साबित कर दिया कि वो भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं।
ऐसे में उन्होंने भी औवेसी को उन्हीं के गढ़ में हराने के लिए पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस सरकार के खिलाफ मजबूत आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।