बाराबंकीः मिट्टी लदे डंपर से टकराई कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत, प्रतापगढ़ से लखनऊ जाते समय हादसा
बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। हाथी का पुरवा गांव के पास एक कार और मिट्टी से लदे डंपर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बुधवार रात हुई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथे व्यक्ति ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। कार में सवार सभी लोग प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे और लखनऊ जा रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि तेज रफ्तार कार गांव के पास डंपर से टकरा गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार सभी लोगों को बाहर निकालकर हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि चौथे व्यक्ति को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।